जिप्सम जिसको कैल्शियम सल्फेट के नाम से भी जाना जाता है, मुख्य पोषक तत्व कैल्शियम व सल्फर भरपूर मात्रा में उपलब्ध होते हैं। जिप्सम बल्क डेन्सिटी को कम करता है। जिप्सम मिट्टी की पी.एच. मात्रा को नियंत्रण करता है। जिप्सम जमीन के खारेपन को खत्म करता है। जिम्सम जमीनों को नरम करके और उपजाऊ जमीनों को बराबर करता है। जिप्सम डालने से जमीनों का कलरपन दूर हो जाता है। जिम्सम डालने से सख्त जमीनें भी नरम हो जाती हैं। जिप्सम में सल्फर व कैल्शियम अधिक मात्रा में पाये जाते हैं। खारे पानी वाली जमीनों में जिप्सम से अधिक पैदावार होता है। सभी फसलों के लिए उपयोगी है।
प्रयोगः | दानेदार जिप्सम का प्रयोग सभी फसलों में 100 किलो से 300 किलो प्रति एकड़। |
पाउडर | 300 से 500 कि.ग्रा. प्रति एकड़ इस्तेमाल करें। |
पैकिंग उपलब्ध | 50 कि.ग्रा. |